गरियाबंद के भूतेश्वर दर्शन करने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु बाढ़ में फंसे, SDRF की टीम ने पार कराया नाला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद के भूतेश्वर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। वैसे सुबह से ही शिव भक्त महादेव के दर्शन और जलाभिषेक करने जुटे हुए थे। सभी शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गुंजयमान होते रहा। वैसे भी पिछले दो-तीन दिनों में बारिश होने कारण मौसम बहुत ही सुहावना हो गया है। सोमवार को भी सुबह से रूक-रूक कर बारिश होती रही।

बारिश के चलते छोटे-बड़े नाले उफान पर है। खेत-खलिहानों में भी पानी भरा हुआ है। बारिश का पानी कई मार्गों में बने नालों के ऊपर से बहने लगा है, तो कई जगहों से संपर्क भी टूट चुका है। वहीं सोमवार को भूतेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु भी बाढ़ में फंसे हुए थे। जानकारी के अनुसार गरियाबंद से भूतेश्वरनाथ मंदिर से जोड़ने वाले मार्ग में ग्राम पारागांव के पास बने नाले के ऊपर से पानी बहने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को दो बार मार्ग अवरूध्द हुआ था।

पानी बढ़ने के कारण एक बार सुबह और दूसरी बार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मार्ग बाधित रहा। इसके चलते भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु पानी कम होने का इंतजार करते फंसे रहे। हालांकि प्रशासन की टीम घटना की आशंका को देखते हुए पहले से तैयार थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा श्रद्धालुओं को बारी-बारी से नाला पार कराया गया। प्रशासन के मुस्तैदी के चलते कोई दुर्घटना नहीं घटी।

मूसलाधार बारिश के चलते सभी नाले उफान पर

बता दें कि गरियाबंद जिले में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है। लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को कई गांवो का जिला एवं ब्लाक मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया। तेज बारिश के चलते नदी किनारे बसे तटीय इलाकों और गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई। गरियाबंद के छैमासी नाला, पारागांव नाला, कस नाला समेत जिला के कई नाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण यहां घटों आवागमन अवरूध्द रहा। लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: जतमई से लौट रहे कार सवार सड़क हादसे का शिकार, एक्शन फिल्मों की तरह कार हवा में उछलकर सड़क किनारे पलटी

Related Articles

Back to top button