डबल मर्डर: घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
जानकारी के अनुसार मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम मुक्ता में मगन गबेल और उसकी पत्नी बुधवार बाई गबेल की हत्या का मामला सामने आया है। गांव में डबर मर्डर से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात पति-पत्नी खाना खाकर सो गए। सुबह दोनों की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जांच के लिए डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठे कर रही है। थाना प्रभारी राजेश पटेल के अनुसार मुक्ता गांव निवासी मगन गबेल और उसकी पत्नी बुधवार बाई घर में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर में घुसकर धारदार हथियार से गर्दन और सिर पर हमला हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
पत्नी पर रखता था गंदी नजर, इसलिए कुल्हाड़ी से काट डाला, फार्म हाउस में मिली थी अधेड़ की लाश