पति का था अवैध संबंध, पत्नी ने बना लिए दो ब्वॉयफ्रेंड, फिर मिलकर रची खौफनाक साजिश, कर दिया ये कांड, 3 गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक व्यवसायी व उसके पिता पर हुए प्राणघातक हमले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी और उसके 2 प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने अपने ही घर में रखे हुए पैसे को लूटने के लिए प्रेमियों से पति व ससुर पर हमला कराया था। लेकिन हमले में पिता-पुत्र भी आरोपियों से भिड़ गए इसलिए वे लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। आरोपी पत्नी का कहना है कि उसके पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध इस वजह से वह उसे मना करती थी लेकिन बाद में उसने खुद दो ब्वॉयफ्रेंड बना लिए।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी से महज कुछ ही दूरी पर संजय अग्रवाल के घर में मंगलवार की रात 2 अज्ञात नकाबपोश युवकों ने धावा बोल दिया। भनक लगने पर संजय अग्रवाल बाहर आया तभी नकाबपोश युवकों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। इस बीच व्यवसायी भी साहस का परिचय देते हुए आरोपियों से भिड़ गया और एक युवक के हाथ से तलवार छीन लिया, तभी दूसरे नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया। इसी बीच संजय के पिता सुभाष अग्रवाल 58 वर्ष लाठी लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे। तब नकाबपोश ने उन पर भी तलवार से हमला कर दिया।
संदेह पर पत्नी को लिया हिरासत में
इसी बीच सुभाष अग्रवाल द्वारा लाठी से हमला किए जाने पर दोनों अज्ञात नकाबपोश युवक तलवार व गमछा वहीं छोड़ मौके से भाग निकले थे। व्यवसायी संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवेचना शुरू की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही जगेश्वर चौधरी और मिथलेश चौधरी को पकड़ा, तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल को भी हिरासत में लिया।
पैसे लूटकर बांटने की थी योजना
पूछताछ में सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। इस कारण उसे ऐसा करने से मना करती थी। इसी बात पर दोनों का विवाद होता था। इसी बीच सुनीता अग्रवाल का भी लटोरी बैगापारा निवासी जगेश्वर चौधरी व मिथलेश चौधरी से परिचय होने पर दोनों से अवैध संबंध स्थापित हो गया था। सुनीता ने दोनों प्रेमियों को बताया था कि पति घर में बहुत पैसा रखे हैं। घर वालों को मारकर पैसा लूटकर ले जाना और कुछ हिस्सा मुझे दे देना। ऐसी योजना बनाकर 25 जून की देर रात उसने मोबाइल से संपर्क कर दोनों प्रेमियों को बुलाया । जब दोनों आरोपियों ने तलवार से हमला किया तो पिता-पुत्र भी उनसे भिड़ गए । इस वजह से आरोपीयों के मंसूबों पर पानी फिर गया और रकम नहीं लूट सके।
पुलिस ने सुनीता अग्रवाल के साथ ही उसके 2 प्रेमी मिथलेश, जगेश्वर को धारा 307, 394, 450 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमी से कराई पति की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद पत्नी बोली – मुझे लाश दिखाओ