पति ने चलती बाइक से पत्नी-बेटी को गिराया, इस बात को लेकर हुई कहासुनी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक पति ने अपनी पत्नी और बच्ची को चलती बाइक से गिरा दिया। बताया जा रहा है कि दंपति की दो बेटी है। लड़की होने से वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। सोमवार को तीनों बाइक से कही जा रहे थे। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। पति ने चलती बाइक से जानबूझकर ब्रेक मारकर पत्नी और बच्चे को गिरा दिया। घटना कोरबा जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र की है।
दो बेटी होने को लेकर कहासुनी
जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी कुलदीप बघेल (35) मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रामनगर बस्ती में किराए के मकान में रहते हुए निजी बैंक में जॉब करता है। कुलदीप अपनी पत्नी अनुराधा व 2 साल की बेटी को बाइक पर बिठाकर किसी काम से जा रहा था। रामनगर से गुजरते समय कुलदीप ने शादी के बाद बेटे के बजाए दो बेटियों के होने से परेशानी की बात कही। इससे दंपती के बीच चलती बाइक में कहासुनी हो गई।
पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इस दौरान गुस्से में आकर कुलदीप ने तेजरफ्तार बाइक में एकाएक ब्रेक लगा दिया, जिससे उसकी पत्नी व बच्ची बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में बच्ची के चेहरे और हाथ पर चोटें आईं, जबकि अनुराधा के सिर और हाथ में चोटें लगीं। घटना के बाद कुलदीप दोनों को घर ले गया और शराब पीकर सो गया। पीड़िता किसी तरह बच्ची को लेकर मानिकपुर चौकी पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
महिला ने बताया कि बिलासपुर में पढ़ाई के दौरान कुलदीप से पहचान हुई और उनके बीच प्यार हो गया था। उनके लव मैरिज करने पर भी कुलदीप के परिवार ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन लगातार दो बेटियों के जन्म के बाद सास-ससुर उन्हें प्रताड़ित करने लगे और घर से निकाल दिया। जिसके बाद दंपती दोनों बच्चियों के साथ कोरबा आकर किराए के मकान में रहने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm