ग्रामीण डाक सेवक द्वारा फर्जी पासबुक बनाकर 7.29 लाख की धोखाधड़ी, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक द्वारा 7 साल से अधिक धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डाक सेवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण डाक सेवक द्वारा लेनदेन में गड़बड़ी कर फर्जी पासबुक बनाकर धोखाधड़ी की गई। पूरा मामला धमतरी जिले के मगरलोड़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्रा निवासी केवल राम ध्रुव पिता झाडूराम ध्रुव (34 वर्ष) बिरझुली पोस्ट आफिस में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर पदस्थ था। इस दौरान केवल राम ने फर्जीवाड़ा कर 7 लाख 29 हजार 800 रुपए गबन कर लिया। इसकी शिकायत के बाद उप-संभागीय निरीक्षक परमेश्वर साहू ने मगरलोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
फर्जी पासबुक बनाकर 7.29 लाख की धोखाधड़ी
निरीक्षक परमेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि ग्रामीण डाक सेवक केवल राम ध्रुव ने पदस्थापना के दौरान हितग्राही श्रीमती कुंती बाई, ऐशवर्य कुमार, श्रीमती यशोदा, श्रीमती चंदा बाई, श्रीमती कला बाई, श्रीमती शांति बाई के नाम पर फर्जी पासबुक जारी किया और येजस्वी कुमार ध्रुव, श्रीमती रेखा बाई, श्रीमती संतोषी बाई एवं श्रीमती राम बाई के पास बुक से लेनदेन में गड़बड़ी कर 7 लाख 29 हजार 800 रुपए का गबन कर डाक विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।
डाक सेवक हुआ गिरफ्तार
मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं हितग्राहियो से बयान लिया गया। वहीं आरोपी केवल राम ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी केवल राम ने राशि गमन करने की बात स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया और रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से हितग्राहियों के फर्जी व लेनदेन में गड़बड़ी पर पासबुक, डाकघर बिरझुली के लेखा रजिस्टर, एसबी जनरल, टीडी जनरल व अन्य रजिस्टरों को जब्त किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर किराना व्यापारी का किडनैप : 5 लाख की मांगी फिरौती, ऐसे पकड़ में आए आरोपी