सोनई रूपई धाम से मेरा गहरा नाता रहा है, इसके विकास के कोई कमी नहीं होगी : रोहित साहू
जन्माष्टमी पर सोनई रूपई परिसर के राधाकृष्ण मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुंडरदेही के अंतर्गत घने जंगलों में स्थित माँ सोनई रूपई धाम में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जनसहयोग से निर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, जनपद सदस्य अर्चना दिलीप साहू, पूर्व सरपंच कृषलाल निषाद, बोधन साहू, डॉ दिलीप साहू पूर्व सरपंच लखन लाल, राजू साहू, रामाधार साहू, कोमल ढीढी, मोती निषाद आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम में पहुँचने पर बालिकाओं के नर्तक दलों द्वारा परम्परागत राउत नाचा के माध्यम से स्वागत किया घर। इसके बाद सोनई रूपई परिसर स्थित महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मंदिर का भ्रमण किया। सभी अतिथिगण इस अवसर पर आयोजित कीर्तन भजन में शामिल हुए जहां सर्वप्रथम अतिथियों का आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने पुष्प हार से आत्मीय स्वागत किया।
यह स्थान ऐतिहासिक स्थल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने कहा कि आज इस बड़े आयोजन में सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों की एकता देखने को मिल रही है। इस एकता को बनाए रखने की जरूरत है ताकि हमारे इस धार्मिक स्थल में सभी के सहयोग से समुचित विकास हो सकें। यहाँ की समिति द्वारा भगवान श्री राधाकृष्ण की भव्य मंदिर का निर्माण आप सब के द्वारा किया गया है जिसके प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज हम सब शामिल हुए हैं भगवान राधा कृष्ण आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे, यह स्थान ऐतिहासिक स्थल है जहाँ से मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।
विकास में कोई कमी नहीं होगी
इस धार्मिक स्थल से मेरा गहरा नाता रहा है। जब सरपंच संघ का अध्यक्ष था तब से इस मनोरम स्थान पर आना जाना लगा रहा है, और तभी से मन में एक विचार आता था कि इस धार्मिक स्थान के प्रसिद्धि और विकास के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। आज माँ सोनई रूपई एवं आप सबके आशीर्वाद से अब मुझे विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि इस स्थान के विकास में कोई कमी नहीं हो।
माँ सोनई रूपई धाम पहुँच मार्ग का निर्माण मेरी प्राथमिकता में रहेगी आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर पहुँच मार्ग बनेगा तथा मार्ग में पड़ने वाले सभी नालों में पक्का पुल निर्माण कार्य भी किया जायेगा ये मेरा वचन है। अब में यहाँ के विकास में कोई कमी नहीं होगी। आसपास के किसानों की मांग पूरा करने के लिए भी हम प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं जिसका सकारात्मक परिणाम आप सबको देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, जनपद सदस्य अर्चना साहू तथा भुनेश्वर साहू ने भी संबोधित किया एवं क्षेत्र व माँ सोनई रूपई परिसर की आवश्यकताओं से अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम में मंगलु साहू, रुपेश साहू, भागीरथी सिन्हा, प्रेम टोडर, खोमन साहू, डॉ दिलीप साहू, ईश्वरी साहू, गौकरण साहू, मिंजून साहू,रामूराम साहू, डॉ. नारायण साहू, टीकम साहू, संत राम साहू, डोमार साहू, हुकुम साहू, गंगाराम साहू, हृदयराम कोसरिया, सीताराम ध्रुव, मनोहर साहू, नेतराम साहू, नूतन साहू, गोलू साहू, गगन बघेल, दशरथ सिन्हा, नरोत्तम सिन्हा, दोहन साहू रामकिशुन साहू, महेश साहू, ओमप्रकाश सिन्हा, रामाधिन ध्रुव, चित्रलेखा साहू, नारायण साहू, यशवंत साहू, गोपेश साहू, जागेश्वर साहू कमल भारती आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरुर पढ़े
सरकार सभी गरीबों को आवास देने प्रतिबद्ध, ग्रामसभा के माध्यम से अपना नाम जुड़वा लें : रोहित साहू