सावधान : रायपुर के इन रास्तों पर अगर चलाई रॉन्ग साईड गाड़ी तो पड़ेगा महंगा, फटेंगे टायर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर के रास्तों पर अब रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना महंगा पड़ने वाला है। यातायात पुलिस और नगर निगम के समन्वय से शहर की कुछ सड़कों पर टायर किलर लगवाए गए हैं। ब्रेकर की तरह नजर आने वाले इन टायर किलर्स पर अगर रॉन्ग साइड से गाड़ी के चक्के पड़े तो लोहे के कांटे सीधे टायर में घुस जाएंगे और पंक्चर हो जाएगा। ये कांटे इतने बड़े हैं कि फिर पंक्चर बनेगा नहीं, सीधे टायर ही बदलवाना पड़ेगा। रायपुर शहर में पहली बार इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है।
इन जगहों पर लगे टायर किलर्स
नगर पालिका निगम रायपुर द्वारा यातायात विभाग से समन्वय स्थापित कर 3 स्थानों रिंग रोड क्रमांक 1 काके दी हट्टी के बाजू में , एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड एवं गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर लगाया जा रहा है। रायपुर में विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों को रोकने , यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से टायर किलर लगाया जा रहा है।
टायर किलर से पूर्व सूचना बोर्ड भी लगाया गया है कि रॉन्ग साइड न चलें, आगे टायर किलर है। यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर पालिक निगम रायपुर एवं यातायात विभाग द्वारा की जा रही है। शहर में सुशासन लाने यह पहल की गई है । पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद सभी वन वे मार्ग में भी यह टायर किलर लगवाया जाएगा।
कैसे काम करता है टायर किलर
टायर किलर स्पीड ब्रेकर की तरह ही होता है। ये इस तरह लगाए जाते है कि जो गाड़ी सही डायरेक्शन में इसे पार करेगा उसके टायर पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।इनके कांटे स्प्रिंग के जुड़े होते हैं। राइट साईड से आने पर टायर का प्रेशर लगते ही ये कांटे सड़क के भीतर चले जाते हैं बिना किसी परेशानी के गाड़ी आगे बढ़ जाती है। लेकिन रॉन्ग साइड से इस पर कोई गाड़ी पार हुई तो ये कांटे सीधे टायर के अंदर घुस जाते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
रायपुर गोलीकांड : लेनदेन नहीं, लड़की के चक्कर में चली थी कोराबारी पर गोली, जानिए पूरा मामला