अवैध पान मसाला फैक्ट्री पर छापा, 13 लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त, मशीन और कच्चा माल बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खाद्य और पुलिस विभाग की एक टीम ने एक अवैध पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान पान मसाला बनाने वाली मशीनों, कच्चे माल और तैयार उत्पादों सहित 13 लाख से ज्यादा का सामान जब्त किया गया। विभाग ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पूरा मामला धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने रुद्री क्षेत्र के शकरवारा गांव में एक गोदाम पर छापा मारकर 13.41 लाख से ज्यादा का सामान जब्त किया। पुलिस को इस अवैध गतिविधि की सूचना कुछ समय से मिल रही थी। पुष्टि होने पर रुद्री पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की गई और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार, शकरवारा गांव में प्रहलाद उर्फ पहलू मुलवानी (49) के गोदाम पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान, आरोपी अवैध रूप से ‘‘आशिकी’’ नामक पान मसाला बनाते और संग्रहीत करते पाया गया। जब्त की गई वस्तुओं में पान मसाला बनाने की मशीनें, ‘‘आशिकी’’ पान मसाला बनाने का कच्चा माल, तैयार पान मसाला पाउच और एक मोबाइल फोन शामिल है, जिसकी कुल कीमत 13 लाख 41 हजार 555 रुपए आंकी गई है।
आरोपी प्रह्लाद मुलवानी पर बिना अनुमति के पान मसाला बनाने और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों का अवैध भंडारण करने का आरोप है। उसके खिलाफ रुद्री थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t