आवास के नाम पर अवैध रेत डंपिंग का खेल, 6 महीने से फल फूल रहा यह अवैध कारोबार, विभाग पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत पोंड में बीते लगभग 6 माह से अवैध रेत डंपिंग कर चोरी करने का खेल चल रहा हैं। प्रधानमंत्री आवास में रेत खपाने के नाम पर कुकदा ग्राम पंचायत के घाट से रेत ट्रैक्टरों के माध्यम से ढुलाई कराई जाती है और हाईवा पर जेसीबी से भरवा कर रायपुर में खपाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पोंड ग्राम के अंतिम छोर में कुकदा पिकअप वियर जाने वाले मार्ग के पास यह डंपिंग का कार्य किया जाता है। इस खेल में पोंड ग्राम के कुछ लोगों का संलिप्त होना बताया जा रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस रेत चोरी के खेल में कहीं जिला खनिज विभाग वा राजस्व विभाग की मिली भगत तो नहीं।
वहीं सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत कुगदा में ग्रामीण स्तर पर रेत की नीलामी की गई है और वहां केवल ट्रैक्टर से रेत की ढुलाई करवाई जाती है और डंप कर रोज सुबह शाम कई हाईवा गाड़ियों से रायपुर में ऊंची कीमत पर बेची जा रही है। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रेत चोरी कर अवैध रेत माफिया मालामाल हो रहे है। वहीं खनिज संपदा की खुली लूट से शासन को राजस्व की हानि हो रही है, लेकिन इन सब की किसे चिंता फिकर है। वहीं कुछ ग्रामीणों से जानकारी लेने पर बताया गया कि किसी व्यक्ति की निजी जमीन में डंप कर यह रेत चोरी का काम किया जा रहा है।
इस मामले में जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू को जब जानकारी मांगी गई कि यह डंप रेत वैध है या अवैध तो उन्होंने बताया कि पोंड में इस जगह पर रेत डंप स्वीकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर रेत डंप कर बेची जा रही है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











