महानदी घाट में चल रहा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन, विभागीय अधिकारी अनजान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित राजपुर में महानदी घाट से रेत का अवैध खनन और परिवहन का खेल बिना किसी रोक-टोक के जारी है। रेत के अवैध परिवहन के लिए हाईवा के साथ ही महाराष्ट्र की गाड़ियां भी लाइन में लगी रहती हैं, जबकि राजपुर में रेत खनन की अनुमति खनिज विभाग ने नहीं दी है।

रेत माफिया के इस अवैध खेल से छत्तीसगढ़ सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। साथ ही लगातार वाहनों की आवाजाही से बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। लगभग 70 ट्रैक्टर से सुबह से शाम तक महानदी से रेत निकाली जा रही है, जिसे शासकीय भूमि पर डंप किया जा रहा है और यहां से बड़े वाहनों में लोड किया जा रहा है।

रेत डंप स्थल पर 24 घंटे 50 से अधिक वाहनों की लाइन लगी रहती है। राजपुर में खुलेआम रेत खनन का खेल लंबे समय से जारी है। महानदी में लगातार अवैध रेत उत्खनन से गर्मी के मौसम में पेयजल की गंभीर समस्या होने की संभावना है।

तहसीलदार प्रेमलाल साहू ने कहा कि राजपुर में अवैध रेत खनन और शासकीय भूमि पर डंपिंग करने की मुझे जानकारी नहीं है। वहीं सरपंच ने इस काम को ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित किए जाने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

ब्रेकिंग: अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 चैन माउंटेन और 20 से ज्यादा हाईवा जब्त, Video

Related Articles

Back to top button