भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर और बाइक की टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मामला कोरबा जिले का है।
जानकारी के अनुसार दीपका से बलौद की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटन धतूरा बस स्टैण्ड के पास बताई जा रही है। इस हादसे में बाइक सवार युवक का सिर बुरी तरह से कुचल गया है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर ट्रेलर का ड्रायवर मौका देख फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेलर को जब्त कर दिया है और ड्रायवर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर का ड्रायवर नशे में धुत था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
सड़क हादसे से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़े