रायपुर जिले में अवैध रेत खनन पर हुई कार्रवाई : खदान सील, पनडुब्बी, चेन माउंट मशीन और हाइवा जप्त
कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई, जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर निगरानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में अवैध रेत खनन पर प्रशासन ने विभिन्न रेत खदानों में औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान अवैध खनन के मामले सामने आने पर मशीनों और वाहनों की जब्ती के साथ खदानों को सील किया गया, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने आरंग क्षेत्र में यह कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा आरंग के अंतर्गत समोदा, कागदेही एवं हरदीडीह रेत खदान क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैध रेत खनन की गतिविधियाँ पाए जाने पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान समोदा एवं कागदेही रेत खदान से एक मोटर बोट सक्शन मशीन (पनडुब्बी) एवं एक चेन माउंट मशीन जब्त कर खनन कार्य तत्काल बंद करवाया गया।
वहीं कागदेही रेत खदान को सील कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त हरदीडीह क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त पाए गए दो हाइवा वाहनों को भी जब्त कर आरंग थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। खनन कार्य में संलिप्त व्यक्तियों एवं रेत खदान संचालक को नोटिस जारी करते हुए उनके विरुद्ध खान एवं खनिज तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद महानदी में फिर से अवैध रेत उत्खनन का खेल शुरू, घाट की हो चुकी है नीलामी











