राजिम में अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 11 हाइवा जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए कुल 11 रेत से भरे हाइवा वाहनों को पकड़ा है। सभी वाहनों को जप्त कर राजिम थाना परिसर में सुपुर्द किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजिम के चौबेबांधा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी था। सूचना पर विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान जब प्रशासन की संयुक्त टीम अचानक मौके पर पहुंची, तो रेत माफिया सतर्क होते ही चैन माउंटेन मशीन को गरियाबंद जिले से धमतरी जिले की ओर भगाकर ले गए, जिससे उत्खनन में उपयोग हो रही चैन माउन्टेन मशीन को टीम पकड़ नहीं पाई, लेकिन कुल 11 रेत से भरे हाइवा वाहनों को पकड़ा गया है। सभी वाहनों को जप्त कर राजिम पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
टीम की कार्यवाही से कुछ समय के लिए अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि खनिज विभाग का कहना है कि वह समय-समय पर अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाता है, लेकिन इसके बावजूद रेत माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रेत के अवैध उत्खनन से नदी का स्वरूप बिगड़ रहा है और नदी के तंत्र पर गंभीर असर पड़ रहा है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल 14 वाहन जब्त, इन जगहों पर हुई कार्यवाही










