कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के धीमें कार्य को देखते हुए जताई नाराजगी, सब इंजीनियरों को नोटिस जारी करने के निर्देश

ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारी समन्वय से काम करें - दीपक अग्रवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर पानी टंकी, नल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने सभी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग एवं क्रेडा के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठेकेदारों को अपूर्ण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराकर निर्धारित दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने 80 प्रतिशत तक पूर्ण किए जा चुके ग्रामो, बसाहटों के सम्बंध में विस्तार से समीक्षा की। साथ ही बाकी बचे कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, इसमे किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत है, इसके लिए निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करें। इस योजना के तहत हर घर में साफ पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को तेज गति देने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में देवभोग एवं छुरा विकासखण्ड में कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सब इंजीनियरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

जिले में हर घर जल प्रमाणीकरण करने एवं पूर्ण हो चुके नल जल योजना के कार्यो को ग्राम पंचायत में हस्तांतरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मिशन से जुड़े सभी उपयंत्री को टीम बनाकर अब तक हुए कार्यों का ग्रामवार अद्यतन भौतिक स्थिति का अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधूरे पानी टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ कराये। जो ठेकेदार कार्य में कोताही बरत रहे है उसे ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जो ठेकेदार काम बंद कर दिये है, ऐसे ठेकेदारों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश दे। सरकारी कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा या नुकसान पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करें। छोटे-छोटे कार्य बचे है उसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे सहित एसडीओ एवं सब इंजीनियर उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

कलेक्टर ने चार शिक्षकों को किया निलंबित : चुनावी कार्य में लापरवाही का मामला

Related Articles

Back to top button