नवापारा में जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ, 33 आवेदनों का तत्काल निराकरण, 7 अगस्त तक नगर के इन वार्डों में लगेगा शिविर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगरीय निकायों में आज 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर वार्डाें में लगने शुरू हो गए है। शिविर में नागरिक पहुंचकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है और उनका समाधान भी त्वरित दिलाया जा रहा है। नागरिकों में शिविर को लेकर खासा उत्साह है। त्वरित कार्य होने से छात्रों और नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

बता दे कि छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्रांन्तर्गत नगर पालिका गोबरा नवापारा में दिनांक 27.07.2024 से 10.08.2024 के मध्य “जन समस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 27.07.2024 को वार्ड कं. 01 गोबरा बस्ती में शिविर का आयोजन किया गया। कुछ आवेदन की तत्काल कार्रवाही की गई। वार्ड वासियों द्वारा बड़े ब्रेकर से दुर्घटना की शिकायत पर उसे तत्काल तोड़ा गया।

33 आवेदनों का तत्काल निराकरण

उक्त शिविर में आम नागरिकों के द्वारा कुल 50 आवेदन (मांग/ शिकायत) प्राप्त हुये। प्राप्त 50 आवेदन विभिन्न विभाग से संबंधित होने के कारण निराकरण किये जाने हेतु मूल दस्तावेज संलग्न कर शासन को प्रेषित करने की कार्यवाही की गई । कुल प्राप्त 50 आवेदनों में मांग संबंधी आवेदन 48 एवं शिकायत संबंधी आवेदन 2 है जिसमें से 33 आवेदनों को तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही शेष 17 आवेदन शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित होने के कारण निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने लोगों से अपील किया है कि शहर के समस्त नागरिक इस “जन समस्या निवारण पखवाड़ा” शिविर में आकर अपनी समस्याओ का समाधान / मांग शिकायत हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

इन वार्डों में इस दिन लगेंगे शिविर

लिस्ट में वार्ड 17, 18,19, 20 व 21 वार्ड के जगह में परिवर्तन किया गया है जिसकी सूचना वार्डवासियों को दी जाएगी। 

इन समस्याओ का हो रहा निराकरण

नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

नगरीय निकायों में आज से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा, नगरवासी की समस्या दूर करेंगे अधिकारी

Related Articles

Back to top button