मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर AIDSO का राजिम में प्रदर्शन, शराब व अश्लीलता पर प्रतिबंध की मांग, सौंपा ज्ञापन
दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा की मांग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) जिला कमेटी गरियाबंद ने धमतरी जिले के केरेगांव ग्राम क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की। इस घटना के विरोध में संगठन ने राजिम बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया साथ ही राजिम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह जघन्य कृत्य न केवल मानवता को शर्मसार करता है, बल्कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने मांग की कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही सरकार से महिला सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की अपील भी की।
AIDSO के अध्यक्ष नंदकिशोर साहू ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में रोज दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। प्रदेश में शराब की बढ़ती खपत और इंटरनेट पर फैल रही अश्लील सामग्री ऐसे अपराधों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करती है बल्कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा भी खतरे में है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें :- 5 साल की बच्ची से 29 साल के युवक ने किया दुष्कर्म
राजिम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
AIDSO संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम राजिम तहसीलदार मयंक अग्रवाल को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर कठोर सजा दी जाए। पीड़िता का उच्चस्तरीय इलाज सुनिश्चित किया जाए। नशीली वस्तुओं की बिक्री व उत्पादन पर रोक लगाई जाए तथा बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाएं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शराब दुकानों को बंद करने और अश्लील साइट्स व वीडियो पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c