धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि, पूर्व कृषि मंत्री ने कहा – किसान, युवा, गरीब और नारी का विकास हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में रहा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए धान सहित 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है । इसमें धान का समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ाकर 2300 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है ।
मोदी सरकार के इस निर्णय पर खुशी जताते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि किसान, युवा, गरीब और नारी का विकास हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में रहा है। अपने तीसरी पारी की शुरुआत भी प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की फाइल पर हस्ताक्षर कर की है, जिसके तहत मंगलवार को देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों को 20, 000 करोड रुपए की राशि अंतरित की गई है ।
श्री साहू ने कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए गठबंधन के 2004 से 2014 तक 10 वर्षों के कार्यकाल और प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल की अगर तुलना की जाए तो मोदी सरकार के कार्यकाल में यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना में धान सहित विभिन्न किस्म की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी मात्रा में इजाफा हुआ है, जो दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में किसानों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किए गए हैं।
किसान भारत देश के अर्थव्यवस्था की धुरी
श्री साहू ने कहा कि किसान भारत देश के अर्थव्यवस्था की धुरी है, जिनका देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है । किसान जितना विकसित होगा, देश भी विकसित बनने की दिशा में उसी गति से दौड़ेगा। यह बात प्रधानमंत्री मोदी बेहतर तरीके से जानते हैं और इसीलिए किसानों के हित को ध्यान में रखकर मोदी जी, अपने अब तक के कार्यकाल में विभिन्न क्रांतिकारी निर्णय लेकर योजनाएं लागू करते आए है।
वर्तमान में धान सहित 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में जो इजाफा किया गया है, वह निश्चित तौर पर किसानों की आर्थिक दशा को संबल प्रदान करेगा और किसान कृषि कार्यों के प्रति प्रोत्साहित होंगे। मैं इस उल्लेखनीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ के समस्त किसान बंधुओं की ओर से साधुवाद देता हूं ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH