भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला गुरुवार को नवी मुंबई स्थित डॉ. डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जहां जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने करियर की सबसे यादगार 127 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

338 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी स्कोरबोर्ड खड़ा किया। फोबी लिचफील्ड की ताबड़तोड़ शतकीय पारी (119) और एलिस पेरी के प्रभावशाली 77 रनों की बदौलत टीम ने 338 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसमें एशली गार्डनर ने भी उपयोगी 63 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पारी के मध्य और अंत में बड़े शॉट लगाए, जिससे विपक्षी पर दबाव बना रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत हल्की झटकों भरी रही। ओपनर्स जल्दी ही पवेलियन लौट गए, लेकिन मध्य क्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन बनाकर पारी को सैनिगम बनाए रखा और जेमीमा ने बेहद संयम और आक्रमकता का मेल दिखाया। रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 14 चौके जड़ते हुए नाबाद 127 रन बनाए और उनके साथ हरमनप्रीत की अहम 167 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया। भारत ने निर्धारित लक्ष्य चेंज कर 9 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। जेमीमा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

मैच में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग में कुछ चूकें और महत्वपूर्ण मौके गंवाना भी निर्णायक रहा। उसे किफायती पल नहीं मिले जबकि भारतीय बल्लेबाज दबाव सह कर बड़े शॉट खेले। भारतीय गेंदबाजी ने भी बीच-बीच में वापसी की कोशिश की, परंतु बड़े स्कोर का पीछा करते हुए बल्लेबाजों ने संयम दिखाया और अंत तक दबाव बनाए रखा।

इस जीत के साथ भारत तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है (2005 और 2017 के बाद)। भारतीय टीम का सामना अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। देशभर में यह जीत खुशी और उत्साह की लहर बनकर फैल गई है। अब सबकी निगाहें 2 नवंबर के फाइनल पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया अपना सर्वश्रेष्ठ देकर खिताब की दावेदारी आगे बढ़ाना चाहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button