इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच, भारत ने दूसरे दिन जीता मैच, दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट दो दिनों के अंदर समाप्त हो गया। मैच में भारत ने सात विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह सबसे छोटा मैच रहा। यह मैच सिर्फ़ 642 गेंदों में ख़त्म हो गया है। इसके अलावा केपटाउन में भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में हराया है। इससे पहले 25 टेस्ट मैच ऐसे रहे हैं, जिनका नतीजा 2 दिन में आया था। भारत ने यह कारनाम तीन बार किया है और तीनों जीता है।
इस टेस्ट की बात करें, साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 55 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे और 98 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडन मार्करम के शतक की बदौलत 176 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी। यशस्वी ने 23 बॉल पर 28 रन बनाए। जिसमें 6 चौके लगाएं। रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 12वें ओवर में भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच का रिजल्ट सिर्फ 642 गेंद के अंदर आया है, जिससे ये सबसे कम गेंद में खत्म होने वाला टेस्ट मैच भी बन गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
IPL 2024 में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी, जानिए किन टीमों में हुए शामिल