BREAKING T20 IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, इन्हे मिली जगह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। सूर्यकुमार यादव को टीम की बागडोर सौंपी गई है। रोहित और विराट को आराम दिया गया।
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 समाप्त होते ही आज सोमवार 20 नवंबर को बी सी सी आई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है । बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इन आगामी सीरीज में कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण सूर्या को यह जिम्मेदारी दी गई है। हार्दिक पटेल को टखने की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था।
आपको बता दे कि रोहित-कोहली लंबे समय से T-20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादाकर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस लिस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत की टीम मे सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार को जगह मिली है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq