शराब पीने वाले सावधान! बोतल में मिल रहे कीड़े, लोगों के उड़े होश, लगाए गंभीर आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब के शौकिन लोगों के लिए के लिए एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, देशी शराब की एक बोतल में कीड़ा निकलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने शराब दुकान के बाहर जमकर हंगामा करने लगे। लोगों आरोप है कि शराब की बोतलों के ढक्कन पहले से खुले हुए थे, यहां मिलावटी शराब बेची जा रही है। पूरा मामला कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रामपुर शराब दुकान में रामेश्वर नाम के शख्स ने शराब दुकान से देशी शराब खरीदी। शराब लेने के बाद कुछ दूरी पर उसे बोतल के अंदर कीड़ा नजर आया। जिसे देखकर वह हैरान रह गया। इसके शिकायत उसने देसी शराब दुकान के मैनेजर से की। उन्होंने सेल्समैन को कीड़ा मिलने और बोतल का ढक्कन खुला होने की जानकारी दी, तो सैल्समैन ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते। सरकार पैक करवा कर भेजती है, जिसे हम बेचते हैं।

मिलावटी शराब बेचने का आरोप

शराब दुकान में मौजूद अन्य शख्स ने देशी शराब दुकान परिसर में बड़ी संख्या में पड़े ढक्कन को दिखाते हुए बताया कि बोतल के ऊपर यह ढक्कन सिर्फ रख दी जाती है। इसकी सील टूटी होती है। उन्होंने मिलावटी शराब बेचने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि शराब में कीड़े और मिलावट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह मामले सामने आ चुके हैं। जिसे लेकर संबंधित विभाग ने कार्रवाई भी की थी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

शराब की बोतल में करैत सांप: लोगों के उड़े होश, पढ़िए पूरी खबर

Related Articles

Back to top button