अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे छत्तीसगढ़ : आज से 1 मई तक होगी कथा, पढ़िए पूरी खबर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचे। पंडित जी का आज 25 अप्रैल से भिलाई के जयंति स्टेडियम में श्री एकांतेश्वर महादेव की कथा सुनाएंगे। महाराज जी का काफिला रायपुर से भिलाई के लिए जैसे ही रवाना हुआ उनका जगह-जगह भव्य रूप से स्वागत किया गया।
पुष्प वर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत
उल्लेखनीय है कि भिलाई में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार शाम 7 बजे रायपुर एयरपोर्ट उतरे। वहां आयोजन समिति ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद कई गाड़ियों के काफिले के साथ वो भिलाई पहुंचे। भिलाई में खुर्सीपार से उनका स्वागत होना शरू हो गया। जगह-जगह लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर पं. मिश्रा के ऊपर पुष्प वर्षा की।
कलेक्टर और एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का मुआयना
आयोजन समिति के अध्यक्ष के मुताबिक जिला व पुलिस प्रशासन की निगरानी में आयोजन की पूरी तैयारी कर ली की गई है। पंडाल में अभी से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचने लगे हैं। उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद कार्यक्रम स्थल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
25 अप्रैल से 1 मई तक होगी कथा
पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) 25 अप्रैल से 1 मई तक एकांतेश्वर महादेव की कथा का वाचन करेंगे। कथा को सुनने के लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं दूसरे प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आयोजन समिति ने बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को नियुक्त किया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।
42 चिकित्सकों की टीम तीन शिफ्ट में रहेगी तैनात
बताया जा रहा है श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए स्वास्थ्य सुविधा का इंतजाम किया गया है। यहां तकरीबन 42 चिकित्सकों की टीम 3 शिफ्ट में अपनी सेवाएं देंगे। मोबाइल यूनिट व वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी।
कथा का किया जाएगा लाइव प्रसारण
श्रद्धालुओं के लिए कथा के लाइव प्रसारण की सुविधा भी टेलिविज़न और सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। टेलिविज़न पर आस्था चैनल सहित स्थानीय चैनलों तथा विनोद सिंह व श्रीराम जन्मोत्सव समिति फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे एकांतेश्वर महादेव का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।