विधानसभा में उठा नवापारा में स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा, विधायक इंद्र कुमार साहू ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा जवाब
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा के 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद ही खराब है। यहां पर मरीजों की सुविधा राम भरोसे है। मरीज भर्ती के लिए आते है तो उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। हालात यह है कि यहां पर ब्लड शुगर जांच के अलावा अन्य किसी भी जांच की सुविधा नहीं हैं। एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउड के लिए मरीजों को प्राइवेट चिकित्सकों के पास जाने को मरीज मजबूर हो रहे हैं। वहीं अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टरों भी नहीं है।
यहां के हालत को देखते हुए अभनपुर क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू ने शुक्रवार को गोबरा नवापारा सहित अभनपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी मांगी। विधायक इन्द्र कुमार साहू अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/उप स्वास्थ्य केंद्रों/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ग्रामवार स्थानवार जानकारी मांगी है। वहीं स्वीकृत पदों में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी कार्यरत और रिक्त पद के जानकारी मांगी। इस जानकारी पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए रिक्त पदों की पूर्ति की कार्यवाही सतत प्रक्रिया होने की बात कही।
इसी तरह विधायक श्री साहू ने गोबरा नवापारा में एवं अन्य अस्पतालों में संल्गनीकरण होने की जवाब मांगा, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री 5 कर्मचारी अटैच होने की बात कही। विधायक श्री साहू ने गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 2018 से 3 डॉक्टर अनुपस्थित होने और 4 कर्मचारी दूसरी जगह संलग्न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर के अभाव के कारण बहुत तकलीफ है। जिस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सभी संल्गनीकरण समाप्त कर दिये जाए। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में इसका बहुत कड़ाई से पालन करने हेतु कहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5