दुर्गा पंडाल में चाकू बाजी, पुजारी समेत तीन लोगों पर किया चाकू से हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में चाकू बाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। मामलू विवाद में भी बदमाश चाकू से हमला कर देते हैं। प्रदेश में इस तरह की घटनाओं के बाद लोगों में दहशत है। वहीं चाकूबाजी की घटना से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। चाकूबाजी की ताजा मामला धमतरी जिले से आ रही है, जहां दुर्गा पंडाल में बदमाशों ने पुजारी समेत तीनों लोगों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है।

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हमलावर एक के बाद एक लोगों पर हमला करते गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों का नाम शुभम यादव, हिमांशु साहू, पुष्पेंद्र हिरवानी है। पीड़ित पुजारी शुभम ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद वह पंडाल पर बैठा हुआ था, दो लोग बाइक में आए और सीधा चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। जिससे बाएं हाथ की कलाई और दाएं कंधे में गंभीर चोट आई है।

दुर्गा पंडाल में महिलाओं से की छेड़छाड़

वार्डवासियों ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन हमलावर युवा वार्ड में आकर महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था। जिसे समझाकर वापस भेजा गया था और शिकायत सिटी कोतवाली में की गई थी। उसी युवक ने मंगलवार को दुर्गा पंडाल में आकर पुजारी पर हमला कर दिया। लोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई का कहना है कि चाकूबाजी मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

मामूली बात पर दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला, युवक की मौत

Related Articles

Back to top button