गरियाबंद पुलिस द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के माध्यम से खरीद कर मंगवाए गये 300 नग चाकू को किया गया बरामद
पूर्व में अपराध में सलिप्त आरोपियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस द्वारा चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने एवं सोशल मीडिया पर धारदार हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने वाले युवाओं पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था। साइबर सेल गरियाबंद की मदद से थानावार अभियान चलाकर ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पेन चाकू, बटन चाकू, पॉकेट चाकू, जैसे और अन्य धारदार हथियार के साथ कुल 300 नग बरामद किया गया है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से धारदार चाकू आसानी से खरीदे जा रहे है। ये आकर्षक डिजाइन और सस्ते दामों में उपलब्ध होने के कारण युवा इन्हें शौकिया या दिखावे के लिए मंगवा रहे है। कुछ मामलों में इनका दुरुपयोग भी सामने आया है। युवा वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर चाकू और धारदार हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहा है। कई घटनाओं में इन्हीं ऑनलाइन खरीदे गए हथियारों का इस्तेमाल भी हुआ।
पुलिस की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल अपराधों में न हो, इसलिए बरामदगी की कार्यवाही की गई है। चाकू के बरामदगी अभियान के दौरान पूर्व में अपराध में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
गरियाबंद पुलिस की आमजन से अपील
इस तरह ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति लोगों को डराने-धमकाने एवं अन्य अपराध कारित करने की मंशा से चाकू या अन्य धारदार हथियार अपने पास रखा हो तो उसकी जानकारी गरियाबंद पुलिस की जारी हेल्प लाईन नम्बर 94792-25884 पर जरूर दे। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t