नवापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बस स्टैंड स्थित ढाबा से अवैध शराब जब्त, एक कोचिया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड क्षेत्र से एक शराब कोचिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कोचिया के पास से बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर तथा नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर के निर्देश पर नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में की गई।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्रीराम सोनकर अपने सोनकर ढाबा में प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब बिक्री के लिए छिपाकर रख रहा है। सूचना पर पुलिस टीम बस स्टैंड स्थित ढाबा पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम श्रीराम सोनकर (27 वर्ष) निवासी केसरपारा वार्ड 13 नवापारा बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी में रखे 28 पौवा देसी मसाला शराब बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 2800 रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना गोबरा नवापारा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर रायपुर भेजा गया है। कार्रवाई में सउनि साबिर अली, आरक्षक हुलास साहू, कशान रज़ा और सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाही जारी, अवैध शराब के साथ 02 शराब कोचिया गिरफ्तार











