100 नग शराब के साथ महिला कोचिया गिरफ्तार: भेजा गया जेल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में एक किराना दुकान की आड़ में ओडिशा का शराब बेचने वाली महिला कोचिया को 100 नग शराब के साथ आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।
सप्ताह भर के भीतर निष्टीगुड़ा में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। आबकारी उप निरीक्षक नागेश श्रीवास्तव ने बताया कि निष्टीगुड़ा गांव के भीतर छोटे से किराने दुकान में ओडिशा के लाल घोड़ा ब्रांड शराब पाउच बेचने की सूचना मिली थी।
आबकारी की टीम ने दुकान में आरोपी भानुमति के कब्जे से 100 नग शराब पाउच जब्त किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव के टीम में आरक्षक पीतांबर चौधरी, नगर सैनिक पदमन साहू मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लोगों से 4 लाख की ठगी: आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला