कोटवार ने पूर्व महिला सरपंच पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, लाइव वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक कोटवार ने पूर्व महिला सरपंच पर विवाद के बाद ट्रैक्टर चला दिया। कोटवार की इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट और ट्रैक्टर से कुचलते हुए साफ देखा जा सकता है। महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने कोटवार समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजा का कोटवार वीरेंद्र रजक गांव की एक आबादी जमीन पर ट्रैक्टर लेकर कब्जा करने पहुंचा था। उस जमीन पर गांव के कोल परिवार का 25 साल से कब्जा है। जिसमें कोल परिवार खेती कर रहे हैं। इसी जमीन पर कोटवार अपना कब्जा जमाना चाहता था। कब्जे की नियत से वह ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। इसकी जानकारी गांव के सुनील भारती ने जाकर अल्का कोल और बालका कोल को दी। महिला बालका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है । सूचना पर कोल परिवार विरोध करने पहुंचा तो विवाद शुरू हो गया।

ट्रैक्टर महिला के ऊपर चला दिया

विवाद बढ़ा तो महिला ट्रैक्टर के सामने खड़ी हो गई । तब वीरेंद्र ने सामने से नही हटने पर जान से मारने की धमकी देने लगा, फिर विरेन्द्र रजक ट्रैक्टर चालू कर ट्रैक्टर महिला के ऊपर चढ़ा दिया। चक्के के नीचे आने से बालका कोल गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना के बाद अल्का कोल और बालका कोल को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से तखतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये है वहाँ से बिलासपुर रेफर किया गया है।

इस विवाद के बाद गुसाए लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की बजाय ग्रामीणों को समझाइश देती रही। जिससे नाराज लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इससे हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक उसके दो बेटों और भतीजे पर केस दर्ज कर लिया है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

ट्रैक्टर की चपेट में आने से दंपती की मौत, बाल-बाल बची 7 साल की बच्ची, मार्निंग वाक पर निकले थे तीनों

Related Articles

Back to top button