श्रम पंजीयन शिविर 1 से 30 दिसम्बर तक, इन निर्माण स्थलों और ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में आगामी 1 से 30 दिसम्बर तक श्रम पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर निर्माण स्थलों और ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे।
उन्होंने इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी शिविर स्थल पर लगाई है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 1 दिसंबर को धमतरी ब्लॉक के गागरा, 2 दिसंबर को कुरूद के उमरदा, 3 दिसंबर को नगर पंचायत मगरलोड और 4 दिसंबर को नगरी ब्लॉक के गोदाम निर्माण कार्य हरदीभाठा तालाब के पास नगरी में शिविर लगाया जाएगा।
धमतरी ब्लॉक के मैरिज हॉल निर्माण कार्य डिपोपारा सोरिद में 8 दिसंबर, कुरूद के नारी में 9 दिसंबर, मगरलोड के राजपुर में 11 दिसंबर, नगरी के रानीगांव में 12 दिसंबर, धमतरी के छाती में 15 दिसंबर, कुरूद के दर्रा-खर्रा में 16 दिसंबर, मगरलोड के दुधवारा में 17 दिसंबर, नगरी के मल्हारी में 19 दिसंबर, धमतरी के दर्री में 22 दिसंबर, मगरलोड के खैरझिटी में 29 दिसंबर और नगरी के देवपुर में 30 दिसंबर को श्रम पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











