थाने के बाजू में स्थित पोस्ट ऑफिस में लाखों की चोरी: CCTV कैमरा भी नहीं आई काम, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोतवाली थाना से कुछ ही मीटर दूर स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने 6 लाख से अधिक उड़े ले गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े उठ रहे हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पास स्थित मुख्य डाक घर मे शुक्रवार की रात आज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरों ने मुख्य डाकघर के पीछे, टॉयलेट की खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, और तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6 लाख 68 हजार रुपये करीब ले उड़े। चोरों ने डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरों को ढंक दिया और उसका डीवीआर भी साथ ले गए। रात में डाकघर का चौकीदार भी अंदर ही मौजूद था, लेकिन वो सोता रह गया।
सुबह जब मुख्य डाकघर के अधिकारी कर्मचारी जब ड्यूटी के लिए पहुंचे तब उन्हें डाकघर मे चोरी होने का पता चला। इसके बाद तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद डीएसपी नेहा पवार, थाना प्रभारी राजेश मराई सहित डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग ढूंढने की कोशिश में जुटी है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : शादी में गया था परिवार, चोरों ने पार किए 3 लाख नकदी और गहने