ब्रेकिंग : फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी करोड़ो की जमीन, 9 आरोपी गिरफ्तार, नवापारा में बनाया गया था फर्जी दस्तावेज
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में दूसरे की जमीन का फर्जी पेपर बना कर बेचने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 30 करोड़ की जमीन को अपना बता कर 3 करोड़ में बेच कर बयाना भी ले लिया था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला जिले के आमानाका थाना का है।
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते बताया कि बिलासपुर निवासी गणेश बोले ने आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें कुछ लोगों ने रायपुर के चंदनडीह स्थित दूसरे की जमीन को फर्जी पेपर तैयार कर अपना बता कर बेच दिया। जिस जमीन की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से 30 करोड़ है उसे 3 करोड़ में सौदा कर दिया। सौदा के बाद बयाना के तौर पर दस लाख रुपए लिए गए जिसमें 5 लाख कैश और 5 लाख ऑनलाईन के माध्यम से लिया गया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जब जमीन की खरीदी बिक्री को लेकर इश्तहार प्रकाशित किया गया तब जमीन के असली मालिक मंजू देवी अग्रवाल के द्वारा नोटिस जारी किया गया। तब जमीन खरीदने वाले गणेश बोले को यह जानकारी हुई कि उनके साथ फ्राड हो गया है। जिसके बाद गणेश ने आमानाका थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपियों के विरुद्ध थाना आमानाका में कूटरचना कर जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायम करने के बाद SSP संतोष सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी आमानाका को टीम गठित कर प्रकरण में साक्ष्य एकत्रित कर संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करते हुये कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया।
जांच के दौरान पता चला कि असली जमीन मालिक मंजू देवी अग्रवाल के जगह चेतना ठाकुर पति राजेन्द्र जिला गरियाबंद फर्जी जमीन मालिक है। जिसके बाद चेतना से पूछताछ की गई। उसने बताया कि हरीशंकर सिन्हा और अमन वर्मा उर्फ युगल किशोर देवांगन द्वारा मुझे पैसों का लालच देकर जमीन का फर्जी मालिक बनाया। साथ ही रुपेश धनकर उर्फ राजा सिंह और प्रकाश यादव द्वारा ग्राहक का तलाश कर सौदा तय किया।
तैयार किए गये फर्जी दस्तावेज
इसी तरह आरोपी अमित कुमार द्वारा नवापारा के एक प्रिंटीग प्रेस में जमीन की असल मालिक मंजू देवी अग्रवाल के दस्तावेजों में चेतना ठाकुर की फोटो लगा कर किसान किताब, आधार कार्ड, पैन कार्ड व फर्जी बैंक खाता तैयार किया गया। वही आरोपी अरुण कुमार द्वारा जमीन की असली मालिक मंजू देवी अग्रवाल के भुमि सम्बंधीत दस्तोवज और जमीन की जानकारी हासिल कर आरोपी अमित को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए जानकारी उपलब्ध करवाया गया।
इस तरह सभी आरोपियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का सौदा तय कर नकद 5 लाख और आर टी जी एस के माध्यम से 5 लाख रुपए बयाने के रूप में प्राप्त किए। जिसमें से 5 लाख रुपए सभी ने आपस में बाँट लिए। आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाही कर रही है।
पुलिस ने दी थी दबिश
इस मामले में नवापारा के सदर रोड स्थित हर्षिता प्रिंटिंग प्रेस में मंगलवार शाम पुलिस की टीम ने दबिश दी थी। जहां लगभग 2 घंटे तक जांच और पूछताछ चली। जमीन के कागजात यहीं से बनाए जाने की पुष्टि होने के बाद संचालक को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया था। जिसकी नगर भर में चर्चा होती रही और लोग कई तरह की अटकलें लगाते रहे।
गिरफ्तार आरोपी
1. चेतना ठाकुर पति राजेन्द्र सिंह राजपुत उम 50 साल निवासी ग्राम पारा गांव पोस्ट मरोदा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद छग
2. नरेन्द्र राजपूत पिता राजा बाबु उम्र 36 साल निवासी करजत थाना करजत जिला रायगढ महाराष्ट्र हाल पत्ता गोपाल कुर्रे का मकान सतनामी पारा तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर
3. अरुण कुमार सरोज पिता संतराम सरोज उम्र 39 साल साकिन गंगा विहार कालोनी अम्लीडीह मकान नम्बर 10 थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर छग
4 हरिशंकर सिन्हा पिता कृष्ण कुमार सिन्हा उम 36 साल निवासी ग्राम पायर मोहदा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद छग
5. रुपेश धनकर उर्फ राजा सिह पिता तिलक धनकर उम्र 36 साल निवासी शिव मंदिर के पास राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर स्थाई पता ग्राम चिल्हाटी पो.आ. मोपका थाना सरंकण्डा जिला बिलासपुर छग
6. प्रकाश यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 30 साल निवासी राजा तालाब अर्जुन चौक के पास थाना सिविल लाईन रायपुर छग
7. राकेश कंसारी पिता स्व जोहन कंसारी उम्र 44 साल निवासी गोबरा नवापारा राजिम
8. युगल किशोर देवांगन उर्फ अमन वर्मा पित्ता छेदु राम देवांगन उम्र 34 साल निवासी ग्राम बेलटुकरी थाना राजिम जिला गरियाबंद छग
9. अमित कुमार पिता स्व विनोद कुमार उम 45 साल निवासी गोबरा नवापारा राजिम थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छग
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e