28 फरवरी से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में लगेंगे ठहाके, रिलीज हो रही यादव जी के मधु जी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अपना सिनेमा की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म यादव जी के मधु जी 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर शिवाली सैनी बिलासपुर में पली बढ़ी और मुंबई में जॉब कर रही थीं।

शिवाली ने बताया कि मैं मुंबई में आर्ट डायरेक्टर के अंडर में सेट डिजाइनर रही। साथ ही प्रोडक्शन असिस्टेंट का भी काम किया है। मुंबई के मामी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का मौका मिला, जहाँ सभी राज्यों के फिल्मों और गीतों की चर्चा हो रही थी, लेकिन किसी को भी छत्तीसगढ़ के संगीत और फिल्मों के बारे में पता नहीं था। यह बात मेरे दिमाग में चुभ गई और मुझे बहुत परेशान किया। उस समय मैंने सोच लिया था कि वापस बिलासपुर आकर कुछ करना है।

लोग कहते थे, इतनी अच्छी कहानी यहां मत बनाओ

इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर चुकी शिवाली ने बताया, 2018-19 को में मैंने छत्तीसगढ़ के कई निर्माताओं और बड़े अभिनेताओं से मुलाकात की। जहाँ हर कोई कहता था कि इतनी अच्छी कहानी यहाँ मत बनाओ, हिंदी सिनेमा जैसी कहानी है तो मुंबई जाकर बनाओ। मुझे कोई निर्माता नहीं मिला। 2-3 साल तक काफी स्ट्रगल क्यों आखिरकार सोचा कि क्यों न खुद ही फिल्म बनाया जाए।

जब बुजुर्ग को हो गया प्यार

राइटर और डायरेक्टर आदिल ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, फिल्म में एक बुजुर्ग की कहानी है जो बहुत नॉटी लेकिन इमोशनल भी है। उसे इस उम्र में प्यार हो जाता है। इस दौरान वो कई तरह के इमोशन से गुजरता है। जो कि हास्य का जबरदस्त भाव उत्पन्न करते हैं। इसके साथ साथ एक यूथ की भी लव स्टोरी दिखाई गई है।

पर्दे पर और पर्दे के पीछे

फिल्म में सुनील चिपड़े  वैष्णवी जैन, रोहित वैष्णव समेत अन्य आर्टिस्ट दिखाई देंगे। गीतों को स्वर दिया है अनुपमा मिश्रा और ऋषभ सिंह ठाकुर ने। गीत लिखे हैं आदिल खान और आदित्य चक्रवर्ती, जबकि म्यूजिक आदित्य चक्रवर्ती और बैकग्राउंड स्कोर  आदित्य चक्रवर्ती का है।डीओपी आदिल खान, कैमरामैन  देवेंद्र साहू, वीएफएक्स  और एडिटर संतू सिदार, कॉस्ट्यूम  शिवाली सैनी

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

टीना टप्पर का सरप्राइज पैकेज निकले ताबीर, बने मेन विलन, सतीश जैन ने भी की जमकर तारीफ

Related Articles

Back to top button