राजिम और छुरा में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन, इस दिन बनाए जायेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में 36वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार 21 जनवरी को पुराना नगर पालिका राजिम एवं बुधवार 22 जनवरी को बस स्टैंड छुरा में लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन भरकर अथवा शिविर में आकर निर्धारित दस्तावेज 8वीं, 10वीं अंकसूची या पेनकार्ड जिसमें जन्मतिथि उल्लेख हो, स्थायी पता आधार कार्ड या राशन कार्ड तथा पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से 21 फरवरी तक
जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 21 जनवरी से 21 फरवरी तक किया जायेगा। इस अभियान में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विटमिन-ए एवं 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आरयन सिरप पिलाया जायेगा। जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के 51 हजार 608 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के 57 हजार 889 बच्चों को आयरन सिरप, 1340 सत्र आयोजित कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाड़ी में पिलाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल ने जानकारी देते हुए बताया गया की शिशु संरक्षण माह हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है व समस्त विकासखण्ड में रिर्पोटिंग एवं मॉनिटरिंग प्रपत्र दिया जा चुका है। साथ ही समस्त विकासखण्ड में निरीक्षण भ्रमण हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार 9 माह से 05 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन-ए छः माह के अंतराल में एवं 6 माह से 5 वर्ष बच्चों को आरयन सिरप सप्ताह में 2 बार सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिलाया जायेगा साथ ही बच्चो का वजन कराना, एनिमियां जांच, हिमोग्लोबिन जांच, प्रसव पश्चात स्तनपान एवं आहार की जानकारी, अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती, 0 से 5 वर्ष के बच्चों का नियमित टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं के लिए गोली आयरन दिया जायेगा। विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो प्रकृतिक रूप से कई खाद्य पदार्थो में मौजुद होता है। विटामिन-ए सामान्य दृष्टि प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण हैं जों आंख की कर्निया की रक्षा करने में मदद करता है और हृदय फेफड़े गुर्दे और अन्य अंगों को ठीक से काम करने एवं रतौधीं रोग से छुटकारा और रोकथाम करने में मदद करता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6