वरिष्ठ पत्रकार लीलाराम साहू ने मनाया जन्म दिवस : शुभचिंतक, मित्रों ने दी बधाई
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा-राजिम :- अंचल के वरिष्ठ पत्रकार लीलाराम साहू का जन्मदिवस साहू समाज के युवा साथियों, वरिष्ठ जनों एवं नगर वासियों द्वारा मनाया गया। आपको बता दें पत्रकारिता जगत में अपना अलग पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार लीलाराम साहू के जन्म दिवस पर राजिम भक्तिन माता-मां कर्मा मंदिर परिषर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर वासियों ने उनकी लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान मंगल कामना किये तथा आने वाले वर्षों में पत्रकारिता जगत में अंचल को कलम के माध्यम से गौरवान्वित करने के लिए शुभकामनाएं दिए।
जन्म दिवस के अवसर पर परिजनों सहित उनके मित्रों, शुभचिंतकों एवं अनेक लोगों ने उन्हें बधाई संदेश दिया है, जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) संदीप साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक गण डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू, डॉ ओंकार साहू, वैदराज ओमप्रकाश साहू, गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चन्द्रशेखर साहू, रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी पटेल, साहू समाज आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारिका साहू, महामंत्री मनीष साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर साहू सेम्हरतरा, दिव्यांग संघ के अध्यक्ष जागेश्वर साहू, फिंगेश्वर जनपद सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू, रायपुर जिला ग्रामीण भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिमेष कश्यप, डॉ राजेंद्र गदिया, डॉ टीएन रमेश, डॉ हेमंत साहू, डॉ तेजेंद्र साहू, डॉ उमेश भोई, डॉ गुरप्रीत कौर, डॉ तोशन साहू, डॉ रमेश सोसायटी, डॉ सदानंद कुर्रे, डॉ दिलीप, डॉ नेहरू, डॉ तेजराम, अभनपुर जनपद सदस्य राजेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानिकचौरी सोसायटी अध्यक्ष चंद्रहास साहू, राजिम मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, डीके ठाकुर, अधिवक्ता आशिष शिन्दे, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, किसान नेता चंद्रिका साहू, उत्पल साहू, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, नागेंद्र वर्मा, धीरज साहू, वीरेंद्र साहू, राजू रजक, एल्डरमैन एवं सामाजिक पदाधिकारी मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू, रमेश साहू, रविशंकर साहू (पटवारी), भागू बंगानी, शिवकुमार तिवारी, राजू काबरा, संजय बंगानी, ठाकुर राम साहू, पत्रकारगण आलोक पहाड़िया, तुकाराम कंसारी, बिशेसर हिरवानी, कृष्णा मेश्राम, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, कैलाश टांडे सहित अंचल के अनेक पत्रकारों, सामाजिक जन एवं चिकित्सकगण आदि शामिल है।