लगभग 6 लाख कीमती तेंदुआ खाल बेचने कि फिराक मे तस्कर गिरफ्तार ,ऐसे पकड़ाए आरोपी
गरियाबंद पुलिस स्पेशल टीम की सक्रियता
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-गरियाबंद पुलिस स्पेशल टीम की सक्रियता से वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।तस्करों से लगभग 6 लाख कीमती तेंदुआ खाल बरामद हुआ । तस्कर वन्य प्राणी तेंदुआ खाल बेचने की फिराक में निकले थे ।
जानकारी अनुसार दिनांक 24.06.2023 को मुखबीर से सूचना मिलने पर कि ग्राम मोंगरा तरफ से चार लोग दो मोटर सायकल सीजी 04 एनजेड 8516 नीला काला रंग, सीजी 06 जीएक्स 9575 टीव्ही स्पोर्ट में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश करते हुये कोसमबुडा तिराहा के तरफ आ रहे है।सूचना मिलने पर गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम तडके ग्राम कोसमबुडा तिराहा के आगे मेन रोड के आगे पहुचे थे । तभी दो मोटर सायकल सीजी 04 एनजेड 8516 नीला काला रंग, सीजी 06 जीएक्स 9575 टीव्ही स्पोर्ट आते हुआ मिला । जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को देखते ही मोटर सायकल को छोड़ कर आरोपी भागने का प्रयास किये ।
पुलिस ने घेरा बंदी कर चार आरोपी खुबेलाल पिता लाल सिंह यादव उम्र 30 साकिन गोदलाबाहरा ,नरोत्तम पिता धनश्याम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन खुसरूपाली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद ,कुमार सिंह बनवा मांझी उम्र 45 वर्ष साकिन बोकरामुडा खुर्द थाना बागबाहरा जिला महासमुंद ,रोशन साहू पिता धनश्याम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन खुसरूपाली जिला महासमुंद छ०ग० को धर दबोचा।
उनके पास से मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे एक नग वन्य प्राणी तेन्दुआ की खाल को जप्त कर आरोपियों को कृत्य वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में स्पेशल टीम गरियाबंद के प्रoआर अंगद राव बाघ, प्रआर0 जयप्रकाश मिश्रा, प्रआर० विजय मिश्रा, प्रआर० धनुष निषाद आरक्षक यादराम ध्रुव, रविकुमार सिन्हा, दयानंद गौर, टिकेश्वर यादव, जगमोहन की सराहनीय भूमिका रही है।