फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी में मिला तेंदुए का नन्हा शावक, ग्रामीण दहशत में वन विभाग ने किया रेस्क्यू देखिए वीडियो
(छतीसगढ़ प्रयाग न्यूज) फिंगेश्वर :- मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी का है। दरअसल रोजगार गारंटी में काम कर रहे मजदूरों ने तेंदुआ के बच्चे को देखा और इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी। वन विभाग ने तेंदुआ के बच्चे को सुरक्षित जंगल मे छोड़ा दिया है। तेंदुआ का नन्हा शावक दिखने से ग्रामीण काफी दहशत में है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम के समीप लगे जंगल मे आज तड़के सुबह ग्रामीण रोजगार गारंटी के कार्य करने में लगे थे वही मौके पर मजदूरो ने तेंदुवा का नन्हा शावक देख कर फिंगेस्वर वन विभाग को सूचना दी । किसी अनहोनी घटना होने के पहले ही मौके पर वन अमला पहुंचते ही नन्हे शावक की सुरक्षा में जुट गए वही आसपास मादा तेंदुआ होने की संभावना को देखते हुए गांव मे अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दतेल हांथी के बाद अब ग्रामीण खूंखार तेंदुवे के आमद से काफी दहशत में है।हालांकि वन अमले ने सुरक्षा के एहतियात को लेकर नन्हे शावक को जंगल मे निगरानी में छोड़ दिए हैं।व ग्रामीणों को मादा तेंदुवे से सतर्क रहने हिदायत भी दिए हैं।
देखिए वीडियो :-