Breaking : 24 से 26 अप्रैल तक के लिए बंद रहेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कल से दो दिनों के लिए शराब दुकान बंद रखने का आदेश रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। लिहाजा 24 अप्रैल को सायं 06 बजे से 26 अप्रैल को सम्पूर्ण दिवस तक शुष्क दिवस घोषित करते हुए उक्त समयावधि में सभी प्रकार की मदिरा दुकानें बंद रखने के आदेश दिए है।

इसके अलावा रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले में कुछ जगहों पर 48 घंटे के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान शराब दुकानें और सभी बार बंद रहेंगे। तीसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव सीट पर वोटिंग होनी है। लिहाजा, महासमुंद और गरियाबंद जिले के आस-पास रायपुर जिले की सीमा में आने वाली 6 शराब दुकानें 24 अप्रैल की शाम 5 बजे से 26 अप्रैल को वोटिंग खत्म होने तक बंद रहेंगी।

राजिम की दुकान 5 मई से 7 तक रहेगी बंद

इसी तरह तृतीय चरण में गरियाबंद जिले के सीमावर्ती जिला रायपुर में 07 मई को मतदान होने के कारण गरियाबंद जिले के अंतर्गत स्थित राजिम (बाह्य) देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान को 05 मई को शाम 6 बजे से 07 मई को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

6 दिन बंद रहेगी शराब दुकाने, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, पढ़िए पूरी खबर…

Related Articles

Back to top button