शराब दुकान बंद: गरियाबंद जिला समेत प्रदेश में इस दिन बंद रहेगा शराब दुकान, जारी किया आदेश
देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान रहेगी बंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिला समेत पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस पर जिला एवं प्रदेश के सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानें एवं अहाता पूर्णतः बंद रहेगी। इस संबंध आदेश जारी किया गया है।
गरियाबंद कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में शुष्क दिवस पर किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने तथा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जब्ती की कार्यवाही करने जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
200 पौवा शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नवापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई