प्रदेश में इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान, इसलिए लिया गया निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर  छत्तीसगढ़ राज्य मे इस दिन को ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2 दिन पड़ रही है ऐसे मे राज्य सरकार ने 1 दिन इसे बंद रखने का निर्णय लिया है । 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब, भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।

इस अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने, उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारियोें को दिए गए हैं।

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

World Cup 2023 : वर्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा , ये खिलाड़ी हुए टीम मे शामिल

Related Articles

Back to top button