आबकारी विभाग की कार्रवाईः नकली होलोग्राम लगी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आबकारी विभाग की टीम ने नकली होलोग्राम और नकली शोले स्टिकर लगी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मामला अभापुर थाना क्षेत्र का है।

आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार ने बताया कि 11 जुलाई को एक i10 कार क्रमांक सीजी 04 एमजेड 5272 में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने अभनपुर क्षेत्र के ग्राम चंडी के पास कार को रोका और उसकी तलाशी ली। कार में 3 कार्टन बॉक्स में नकली होलोग्राम और नकली शोले स्टिकर लगे कुल 144 नग पाव नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला शराब बरामद किया गया। इसकी कीमत 14400 रुपये आंकी गई है।

कार चालक से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम मनीराम टंडन बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से कार और शराब जब्त कर ली गई। आरोपी मनीराम टंडन के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीडी पटेल, टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, मेघा मिश्रा, आबकारी आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, राकेश दुबे और पूजा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

नकली शराब बेचने बना रहे थे डुप्लीकेट होलोग्राम, आबकारी विभाग ने मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त

Related Articles

Back to top button