ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से जा टकराई स्कॉर्पियो, हादसे का LIVE VIDEO आया सामने, 2 लोगों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- NH 30 पर हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। इस हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब इस सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें स्कॉर्पियो सवार मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।

जानकारी के अनुसार 19 जून की रात चारामा पिपरौद से पाँच युवक स्कॉर्पियो से चारामा ढाबा आए थे। ढाबे से वापसी के दौरान NH-30 झिपाटोला के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक में जा घुसी थी। स्कॉर्पियो में सवार युवक अन्य वाहनों को ओवरटेक कर आगे बढ़ रहे थे।ओवरटेक के चक्कर में स्कॉर्पियो सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई। इस हादसे के वक्त स्कॉर्पियो के युवक वीडियो बना रहे थे। जो अब वायरल हो रही है ।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे। इस टक्कर से पिपरौद निवासी ड्राइवर लक्ष्मीनारायण मंडावी और विजय सलाम की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पीछे बैठे अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र चारामा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर धमतरी रेफर किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो चालक वाहनों को ओवरटेक करते सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई । टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया था जिसकी तलाश अब भी जारी है।

वीडियो:-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

खेत में मिला युवक-युवती का शव, 2 दिन पहले हुई थी युवती की सगाई, इस बात की जताई जा रही आशंका

Related Articles

Back to top button