ढाई साल के बच्चे के मुंह में घुसी छिपकली: मौत, मां ने देखी लाश तो होश उड़े, देखिए वीडियो…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ढ़ाई-तीन साल के बच्चे की मौत मुंह में छिपकली घुस जाने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चा घर पर अकेला सो रहा था, उसकी मां कुछ सामने लाने दुकान गई, तभी यह घटना घट गई। बच्चे के मुंह में कब छिपकली चली गई, कुछ पता ही नहीं चला। मां जब लौटी, तब उसने बच्चे का शव देखा था। मामला कोरबा जिले के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का है।

नागिनभांठा मोहल्ले में राजकुमार पांडे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। दो भाई-बहनों में सबसे छोटा जगदीश (3 वर्ष) सोमवार को घर के पास खेल रहा था, जबकि मां दुकान से कुछ सामान लाने के लिए गई थी। इस दौरान छिपकली बच्चे के मुंह में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मां जब दुकान से वापस लौटी, तो उसने बच्चे के मुंह में मरी हुई छिपकली देखी, जिससे उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। हालांकि तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।
जहर फैलने से गई जान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि मुंह में जहर फैलने से बच्चे की मौत हुई होगी।

Related Articles

Back to top button