महाकुम्भ में लोक प्रयाग नवापारा की सांस्कृतिक व मनमोहक प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ वासियो को किया भाव विभोर, 7 दिन दी प्रस्तुति
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ की लोक सांस्कृतिक संस्था राजेश साहू कृत लोक प्रयाग नवापारा(राजिम) के 25 कलाकारो के दल ने दिनाँक 25 जनवरी से 31 जनवरी कुल 7 दिवस तक महाकुंभ प्रयागराज, उत्तप्रदेश में अपनी सुमधुर और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से वहाँ उपस्थित दर्शकों को आनंदित और भाव विभोर कर दिया।
लोक प्रयाग राजिम के संरक्षक डॉ विकास अग्रवाल ने बताया कि लोक प्रयाग की पूरी टीम ने लगातार 7 दिनों तक महाकुंभ प्रयागराज के सेक्टर 6 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तैयार किये गए छत्तीसगढ़ पवेलियन में छत्तीसगढ़ की सभी सांस्कृतिक परंपरा, रीति रिवाज, पर्व, लोक गीत, लोक नृत्य , करमा, ददरिया के साथ छत्तीसगढ़ की अनमोल सांस्कृतिक धरोहरों का मंचीय प्रस्तुति दी गयी, जिसे वहाँ उपस्थित दर्शकों के साथ साथ ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों द्वारा भी खूब प्रसंशा की गई।
टीम द्वारा प्रस्तुत किये गए देशभक्ति गीत और भजनों ने पूरे पंडाल को देशभक्ति और आध्यत्मिक रंग में रंग दिया। लोक प्रयाग राजिम की प्रस्तुति के दौरान पूरे 7 दिवस पूरा पंडाल दर्शकों से भरा रहा। वहाँ पहुंचे श्रद्धालु अपने मोबाइल में इन पलों को कैद करते रहे। लोक प्रयाग राजिम को छत्तीसगढ़ शासन के छत्तीसगढ़ संस्कृति व राजभाषा विभाग, नवा रायपुर के द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में 25 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रस्तुति हेतु निर्देशित किया गया था।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
टीना टप्पर का सरप्राइज पैकेज निकले ताबीर, बने मेन विलन, सतीश जैन ने भी की जमकर तारीफ