दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर 20 लाख की लूट : CCTV में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कट्टे की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने शराब दुकान मे घुस कर  20 लाख रुपए लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार कटगी स्थित शराब दुकान पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बंदूक लेकर पहुंचे थे। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर कलेक्शन के 19,99,100/- लाख रुपए लूट लिए । बताया जा रहा है कि शराब मैनेजर देशी विदेशी मदिरा दुकान सरसींवा, भटगांव, बिलाईगढ, हसुवा बलौदा तथा कम्पोजिट सलिहा, पवनी, टुण्ड्री, टुण्ड्रा के शराब दुकानों से कलेक्शन कर रूपय लेकर कटगी पहुंचा था। वे रुपये को गिनने मे लगे हुए थे । इसी दौरान बदमाश पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। जब मैनेजर ने बैग नहीं दिया तो नकाबपोश ने बंदूक निकाली और उन पर तान दी । पिस्तौल दिखाकर हाथ ऊपर कहने को कहा तभी वह नकाब पहने हुए व्यक्ति बैग लेकर पिस्तौल लहराते दरवाजे को बंद करते हुए बाहर निकल गए ।

लूट की सूचना मिलने पर जिले के एसएसपी सदानंद कुमार समेत बलौदाबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही आबकारी विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों के लोग इस मामले की जांच में जुट गए हैं। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लुटपाट का मामला दर्ज किया गया है । पुलिस आरोपी के तलाश मे जुट गई है ।विभिन्न जगहों के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है । जांच के बाद इस पूरे वारदात का पर्दाफाश हो पाएगा की ये नकाबपोश कहां से आए थे और लूट की रकम लेकर कहां फरार हुए है।

वीडियो :-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: 3 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे चोर, दो आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button