भगवान जगन्नाथ निकले नगर भ्रमण पर, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, विधायक हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- रविवार 7 जुलाई को रथयात्रा के पावन अवसर पर नगर के राधाकृष्ण मंदिर से पूजन के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदाऊ का रथ शहर भ्रमण के लिए बाजे-गाजे के साथ निकाला गया। इसके पीछे शहर के मध्य में स्थित सत्यनारायण मंदिर एवं छाटा रोड स्थित सांई मंदिर से पहुंचे रथ पर भी जगत के नाथ सवार थे। भगवान जगन्नाथ के दर्शन पाने नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

भारी भरकम रस्सों से रथ को खींचने का पुण्यलाभ लेने तथा गजामूंग का प्रसाद पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब रथ के साथ-साथ चल रहा था। भगवान के दर्शन के लिए समूचे शहर सहित आसपास गांवों से पहुंचे लोगों की ऐतिहासिक भीड़ लगी रही। रथ खींचने के लिए जहां भक्तों के बीच काफी होड़ मची हुई थी, वहीं गजामूंग-चना का प्रसाद लेने भक्त टूट पड़े थे। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस और विद्युत अमला भी साथ चल रहा था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रथ के सामने चल रही थी। फायर ब्रिगेड के पानी की बौछार श्रद्धालुओं को भिगोते रहा, तो वहीं डीजे की धुन में युवा नाचते गाते चल रहे थे।

अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। वहीं श्री साहू ने रथ में सवार होकर भक्तों को गजामूंग का प्रसाद भी बांटा। रथों के आगे पारंपरिक राउत नाचा की धर्ममय माहौल बनाते चलते रही। ग्रामीण अंचलों से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रध्दालु विशेषकर महिलाओं की भीड़ अत्यधिक होने के कारण बस स्टैण्ड से गंजरोड मार्ग पर भारी जनसैलाब रथ के चारों ओर दिखाई देने लगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा नगर में रथ यात्रा की तैयारी पूरी, भगवान जगन्नाथ निकलेंगे नगर भ्रमण पर, 99 साल पहले शुरू हुई थी यात्रा

Related Articles

Back to top button