नवापारा के माँ परमेश्वरी मंदिर में 3 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का हुआ आयोजन, शिवभक्ति में रमे श्रद्धालु
अंतिम दिवस पर 50 हजार 724 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के वार्ड क्र 12 देवांगन पारा मध्य स्थित माँ परमेश्वरी मंदिर में श्रावण मास पर 3 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का आयोजन वार्डवासियो व शिवभक्तो द्वारा किया गया। उक्त आयोजन के मुख्य यजमान हेमंत पूनम देवांगन तथा भागवत कविता देवांगन थे। वहीं पूरा अनुष्ठान आचार्य पंडित दिनेश तिवारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
प्रथम दो दिनों में वार्ड की मातृशक्तियों एवं शिवभक्तों के द्वारा कुल 27 हजार 533 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया एवं बाल गोपाल गणेश उत्सव समिति द्वारा दो दिनों तक खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया। वही समापन के दिन अंतिम दिवस पर 50 हजार 724 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। जिसे विधिवत पूजन अनुष्ठान पश्चात गाजे बाजे के साथ महानदी स्थित नेहरू घाट ले जाकर विसर्जित किया गया। साथ ही भगवान भोलेनाथ से अपने परिवार सहित समाज व देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए कामना की गई।
समापन अवसर पर इस पार्थिव शिवलिंग महायज्ञ के अंतिम दिन नवापारा देवांगन समाज के अध्यक्ष बुधराम देवांगन एवं नगर महिला देवांगन समाज की अध्यक्षा अन्नपूर्णा देवांगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को देवांगन समाज अध्यक्ष बुधराम देवांगन ने सम्बोधित करते हुए सभी को इस अनुष्ठान के लिए बधाई दी। वही आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया। समापन अवसर पर विशाल भोग भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमे सैकड़ो लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया।
आयोजन को सफल बनाने में पंडित दिनेश तिवारी, पंडित सागर तिवारी, डॉ. आशीष दीवान, भोला निषाद, हेमंत देवांगन, रवि देवांगन, शिव साहू, पुनीत देवांगन, बादल देवांगन, महेश निषाद, अरुण देवांगन, पप्पू देवांगन, गोलू देवांगन, राकेश देवांगन, अजय देवांगन, नंदू सोनकर, लिलेश्वर देवांगन, धर्मेंद्र देवांगन, मिलउ साहू, अनिल देवांगन चंद्रशेखर देवांगन सहित सभी मोहल्लेवासियो का अतुलनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd