गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम, जंगल में छिपाए IED को किया नष्ट, हथियार सहित कई सामान बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला गरियाबंद में सक्रिय प्रतिबंधित माओवादी संगठन डीजीएन डिवीजन की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। थाना इंदागांव क्षेत्र के ओडिशा सीमा से लगे ग्राम अमली के जंगल में माओवादियों द्वारा धमाका कर पुलिस पार्टी व ग्रामीणों को नुकसान पहुँचाने के लिए संदिग्ध डम्प तैयार किया गया था।
जानकारी के अनुसार माओवादी पुलिस एवं ग्रामीणों में दहशत फैलाने की नीयत से आईईडी और अन्य सामग्री जमा कर रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर 12 दिसंबर को जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम और ए/211 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई। अभियान के दौरान बीडीएस ने डम्प क्षेत्र में सघन तलाशी लेते हुए माओवादियों द्वारा छिपाए गए IED को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
सर्चिंग के दौरान एक पेड़ के नीचे गहरी खुदाई करने पर प्लास्टिक ड्रम में छिपाई गई सामग्री – सिंगल शॉट हथियार, विस्फोटक, बैटरी, वायर का बंडल, डेटोनेटर, टिफिन, गरम कपड़े, दवाइयां, चप्पल और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने इसे माओवादी मंसूबों को विफल करने में बड़ी सफलता करार दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS










