सालासर समिति द्वारा कराया जायेगा 11 निर्धन कन्याओं का विवाह, इस तरीख तक होगा रजिस्ट्रेशन, इन जोड़ो को मिलेगी प्राथमिकता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :नवापारा नगर की सेवाभावी संस्था सालासर समिति जो प्रतिवर्ष बहुत ही निर्धन परिवार की बेटियों का विवाह जनसहयोग से करवाती है, इस वर्ष भी 11 कन्याओं का विवाह करवाने जा रही है। संस्था के संस्थापक राजू काबरा एवं अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि 10 अक्टूबर से आदर्श सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो रहा है एवं 15 दिसंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

31 दिसंबर बुधवार को विवाह संपन्न कराया जाएगा। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति राधाकृष्ण मंदिर में होगा। जिसमे बहुत ही निर्धन उन परिवार की बेटियों का विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जो परिवार विवाह करने के लिए असमर्थ हो। पहले आओ पहले रजिस्ट्रेशन कराओ के तहत 11 कन्याओं का रजिस्ट्रेशन होते ही रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा।

बताया कि यह आयोजन जनसहयोग से किया जाता है। इसमें मार्कशीट, आधार कार्ड, कन्या एवं परिवार की सहमति, 10 रुपए के स्टाम्प पर सहमति पत्र, पार्षद, सरपंच, पंच का लिखित पत्र, 3-3 फोटो लड़के-लड़की का। इस रजिस्ट्रेशन में पहले नगर एवं नजदीक गांवों, अनाथ, एवं दिव्यांग जोड़ों को प्राथमिकता दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के 16 वर्ष पूर्ण, उत्साह के साथ होंगे विविध कार्यक्रम, तैयारियों में जुटी समिति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button