शादीशुदा प्रेमी की चाकू से हत्या, हैरान करने वाली बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक शादीशुदा प्रेमी को गांव की युवती से प्यार करना भारी पड़ गया। प्रेमी को गांव के ही एक युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला कांकेर जिला के चारामा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार चारामा क्षेत्र के भोथा गांव के रहने वाला युवक उमेश बघेल (28 वर्ष) मंगलवार रात को गांव के अटल चौक के पास खड़ा था, तभी गांव के ही रहने वाला लकेश्वर निषाद वहां पहुंचा और उसने उमेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले से उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इस वारदात को कुछ ग्रामीणों देखा, उसके बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस कर उसे 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
कई बार समझाया, मगर वह नहीं माना
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उमेश शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसका अफेयर दूसरी लड़की के साथ चल रहा था। पत्नी के होते हुए किसी और के साथ अफेयर रखने के लिए उसने कई बार उमेश को समझाया था, लेकिन वो नहीं माना। इसलिए उसने उमेश की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्या से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़े…

खेत में मिली महिला की लाश : मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button