शादीशुदा महिला से दुष्कर्म: ब्लैकमेल कर दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- शादीशुदा महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विवाहिता महिला को पुराने कॉल रिकार्डिग के जरिए ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की।

जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अनजान नंबर से उसके पास पिछले कई दिनों से कॉल आ रहा था। जिसे वह ब्लॉक की थी। कुछ दिनों पहले पति से विवाद होने पर मायके चली गई थी। जहां अनजान नंबर से साहिल महंत नाम के युवक से मोबाइल पर बातचीत होती थी।

जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध

महिला 9 जनवरी को मायके से रायगढ़ इलाज कराने आई थी, तो साहिल महंत कॉल कर लोकेशन पूछा और अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में दोनों के पुराने कॉल रिकॉर्ड मोबाइल में दिखाकर बदनाम करने की धमकी देकर चक्रधरनगर के एक कॉलोनी में ले जाकर मकान में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।

किसी को बताने पर पुराने कॉल हिस्ट्री के स्क्रीन शॉट पति को भेज देने की धमकी दी। युवक की धमकी और लोकलाज के भय से पीड़िता ने अपने घर में घटना के बारे में नहीं बताया, पर साहिल लगातार फोन कर परेशान करने लगा। जिस पर उसने अपने पति और घर वालों को पूरी आप बीती बताई।

आरोपी सारंगढ़ से गिरफ्तार

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव ने आरोपी का डिटेल निकाला। जिसके सारंगढ़ में रहने की जानकारी पर तत्काल टीम आरोपी की तलाश में पहुंची। आरोपी गिरधारी महंत उर्फ साहिल महंत (35 वर्ष) को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम उल्खर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

स्कूल से घर लौट रही छात्रा से रेप, आरोपी परिचित का, पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Related Articles

Back to top button